पांच बहनों के बीच एक भाई :-बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, मातम में बदल गईं खुशियां,पूरे गांव में पसर गया सन्नाटा
पांच बहनों के बीच एक भाई :-बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, मातम में बदल गईं खुशियां,पूरे गांव में पसर गया सन्नाटा
कटनी ॥ पन्ना जिले के शाहनगर के ग्राम इमालिया में शादी समारोह के बीच घर से बहन की डोली उठने से पहले ही उसके भाई की अर्थी उठ गई. जिस घर में पल भर पहले शहनाईयों के शोरगुल की आवाज गूंजनें वाली थी अचानक चंद लम्हों के बाद एकाएक वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और चारों ओर चीख पुकार की गुंज सुनाई देने लगी. दरअसल यह पूरा मामला पन्ना जिले के शाहनगर के इमलिया ग्राम में शुक्रवार का है .जहां शादी समारोह के दौरान शामियाना लगाने का काम भाई कर रहा था भाई अपनी बहन की शादी की तैयारियों को लेकर उत्साह पूर्वक लगा हुआ था इसी दौरान जितेन्द्र सिंह करंट की चपेट में आ गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया उक्त युवक को 108 की मदद से कटनी जिला अस्पताल लाया गया जहॉ मौजूद चिकित्सकों नें जाँच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया । जैसे ही युवक की मृत्यु होने की यह सूचना परिजनों के साथ गांव के लोगों को मिली गांव में सन्नाटा पसर गया जानकारी के अनुसार युवक पांच बहनों में एक अकेला भाई बताया जा रहा है। पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र के इमलिया गांव में बहन की डोली की उठनी थी पर नियति ने ऐसा मोड़ लिया कि डोली की जगह भाई की अर्थी उठानी पड़ गई। पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। खुशी का माहौल अचानक ही गमगीन हो गया।