गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शहडोल । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के अध्यक्ष व्ही. पी. सिंह के मार्गदर्शन में गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर शुक्रवार को ग्राम दियापीपर तहसील गोहपारू में आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, मीडिएशन योजना, परिवार विवाद समाधान केन्द्र एवं म.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शिविर में गरीबी उन्मूलन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि, गरीबी से तात्पर्य न केवल आय संबंधी समस्या से है, अपितु इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, आवास, आहार, रोजगार, पेंशन, शिक्षा, सफाई, जल एवं मौलिक सेवाओं इत्यादि जैसी समस्याएं भी सम्मिलित हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया तथा बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित बाल कल्याण हितार्थ योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से जिनके अभिभावक की मृत्यु हुई है, उन्हें शासन द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। शिविर में ग्राम के सरपंच सचिव, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य लोगों उपस्थित रहें।
*********