शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन में गांधी जयंती का आयोजन

शहडोल। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल पुलिस लाइन में प्राचार्य श्रीमती सावित्री शुक्ला के मार्गदर्शन में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनिता पाण्डेय के द्वारा गांधीजी एवं शास्त्रीजी की फ़ोटो पर बच्चों के साथ मिलकर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम प्रभारी ने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कई बातों को बताया गया, उन्होंने बताया की आजादी में गांधीजी के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता का ओहदा दिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भी गांधीजी के जीवन पर आधारित विचार व्यक्त किए एवं बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि हम अपने विद्यालय और घर को स्वच्छ रखेगें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आभा तिवारी, आभा सिंह, रीता श्रीवास्तव, शक्ति द्विवेदी ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी बातों को बताया एवं शिक्षिका भारती पाण्डेय द्वारा गांधी जी के ऊपर गीत प्रस्तुत किया गया।