पद रथ यात्रा पहुंची शहडोल ,हजारों श्रद्धालुओं का जत्था करने जा रहा शारदा माई के दर्शन

शहडोल ।कोतमा से मैहर शारदा माई के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज शहडोल पहुंची ।वही समिति के सदस्य ने बताया कि यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे बूढ़े नौजवान सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
बूढ़ी माई के दर्शन कर शाम को समिति करेगी घुनघुटी प्रस्थान
मां शैलपुत्री भक्ति मंडल समिति कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा पद रथ यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर की शाम नगर भ्रमण कर उनकी झांकी फुनगा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया गया वहीं 16 अक्टूबर को यात्रा अनूपपुर पहुंचकर नगर भ्रमण कर अमलाई से होते हुए बुढार विश्राम हुआ वही आज सुबह 17 अक्टूबर की भोर में ही यात्रा बुढार नगर से निकलकर सुबह शहडोल 7:00 बजे पहुंच गई जहां नगर भ्रमण कर बाणगंगा मेला मैदान में समिति के समस्त सदस्यों का भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है जहां बाणगंगा मेला मैदान में विराट मंदिर व बाणगंगा दर्शन कर पाली रोड स्थित बूढ़ी माई के दर्शन के उपरांत यात्रा घुनघुटी के लिए प्रस्थान कर जाएगी इस पूरे कार्यक्रम में शहर के समस्त श्रद्धालुओं व धार्मिक लोगों के सेवा सत्कार की होड़ सी लग गई है।