छतवई के पास पलटी यात्री बस @ 4 दर्जन घायल
(अनिल तिवारी)
शहडोल।जिला मुख्यालय से रीवा जाने वाले मार्ग पर ग्राम छतवई के समीप अभी कुछ देर पहले नफीस ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें करीब 4 दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है, मौके पर सोहागपुर पुलिस पहुंच चुकी है और एंबुलेंस का दल भी वहां पहुंच चुका है, घायलों को वहां से जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।
खबर है कि यह बस शाम 6:15 पर शहडोल से छूटी थी और रीवा की ओर जा रही थी, बस के ओवरलोड की बात सामने आई है, बचाव दल फिलहाल मौके पर पहुंच चुका है और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।