विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को विभिन्न योजनाओ का मिल रहा लाभ

शहडोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम महदेवा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वें सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान महदेवा में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं योजनाओं के लाभाार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही यहाँ पर विभाग वार स्टॉल लगाए गए है, ग्रामीण जन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भी ग्रामीण जनो को योजनाओ का लाभ पहुचाना है। साथ ही ग्राम पंचायत महदेवा में प्रचार रथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन, योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गए।