पुलिस झण्डा दिवस में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ 

0
शहडोल। जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाया गया है, पुलिस झण्डा दिवस कार्यक्रम की बेला में 30 अक्टूबर को एसडीओपी के मार्गदर्शन व आतिथ्य में प्रदर्शनी कार्यक्रम में आज की कड़ी में गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सेवा निवृत्त फौजी साथियों, अनुभाग धनपुरी क्षेत्र के आसपास के गांवों से ऐसे युवा जो यूनिफॉर्म सर्विसेज ज्वॉइन करने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थी गण, थाना स्टॉफ  बुढार, अमलाई व धनपुरी व मीडिया के साथियों सभी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस की ऐतिहासिक गौरवगाथा के साथ, शहीद साथियों को दीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजली अर्पित कर स्मरण किया गया। अभ्यार्थी प्रतिभागी साथियों ने निबंध, चित्रकला, भाषण, कविता पाठ, गीत गायन विधाओं की मौलिक प्रस्तुती के माध्यम से समाज व राष्ट्र निर्माण में पुलिस के योगदान व महत्व को रेखांकित किया, गणमान्य जनों व उपस्थित अतिथियों ने समाज और पुलिस को लेकर अभिव्यक्ति व्यक्त की ”खाकी” डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से पुलिस कार्यो योगदान, समर्पण दर्शाया गया प्रतिभागी के सम्मान व प्रोत्साहन बाद राष्ट्र गान व झण्डा दिवस जय घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी द्वारा एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टॉफ, पुलिस लाईन स्टॉफ, थाना यातायात एवं अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को शपथ दिलायी गई। जिसमें लगभग 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
धनपुरी में दौड़ रैली का आयोजन
पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को थाना धनपुरी के द्वारा युवाओं व नागरिक समाज व साथी स्टॉफ  के साथ मिलकर पुलिस झण्डा दिवस का कार्यक्रम एनडीसी कॉलेज तिराहा से प्रारंभ कर आजाद चौक पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ व नेशनल एंथम के साथ सम्पन्न हुआ। दौड़ रैली को नगर निरीक्षक बुढ़ार राजेशचंद्र मिश्रा एवं सेवानिवृत सूबेदार फतेह सिंह द्वारा रवाना किया गया।
************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed