नदीपार में चाकूबाजी की घटना करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नदीपार में चाकूबाजी की घटना करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। गत 10 सितंबर 2025 की रात्रि में करीब 08.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नदीपार रविदास तिराहा के पास दीपक साहू पिता मंगी साहू उम्र 25 वर्ष निवासी शिवाजी नगर को पुरानी बुराई पर से छोटू परौहा, रूपेन्द्र ठाकुर व उसके अन्य साथियों ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर चोटें पहुँचाई है जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल में लाया गया था। जिसे बाद में उचित ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राप्त सूचना पर तत्काल निजी अस्पताल पहुंचकर आहत दीपक साहू की ओर से एकराय होकर गाली गलौज करने व जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में 07 नामजद आरोपियान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 794/25 धारा 296, 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही अपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में भी जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड योगेश मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा घटना करने वाले 03 आरोपी छोटू उर्फ समीर परौहा पिता प्रहलाद परौहा उम्र 24 वर्ष नि. इंदिरा गांधी वार्ड, अमित उर्फ कल्लू पिता मुन्ना खटीक उम्र 22 वर्ष नि. नदीपार कैलवारा फाटक, अभिलाष उर्फ अस्सू सेन पिता सतीष सेन उम्र 19 वर्ष नि. कैलवारा फाटक कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की पता-तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।