धनपुरी थाने में पुलिस झंडा दिवस का हुआ समापन 

0
शहडोल। पुलिस झण्डा दिवस कार्यक्रम की बेला में एसडीओपी के मार्गदर्शन व आतिथ्य में प्रदर्शनी कार्यक्रम का अयोजन किया गया।  कार्यक्रम में गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि गण,प्रशासनिक अधिकारी गण, सेवा निवृत्त फौजी साथियों,अनुभाग धनपुरी क्षेत्र के आसपास के गांवों से ऐसे युवा जो यूनिफॉर्म सर्विसेज ज्वॉइन करने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थी गण,थाना स्टॉफ बुढार,अमलई व धनपुरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस की ऐतिहासिक गौरवगाथा के साथ, शहीद साथियों को दीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजली अर्पित कर स्मरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के अभ्यार्थी प्रतिभागी साथियों ने निबंध,चित्रकला, भाषण, कविता पाठ, गीत गायन विधाओं की मौलिक प्रस्तुती दी एवं  समाज व राष्ट्र निर्माण में पुलिस के योगदान व महत्व को बताया।  इस अवसर पर गणमान्य जनों व अतिथियों ने  के समक्ष समाज और पुलिस को लेकर अभिव्यक्ति व्यक्त प्रकट करती हुई  खाकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म  की प्रस्तुति हुई।   कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों  के सम्मान व प्रोत्साहन  के पश्चात राष्ट्र गान व झण्डा दिवस जय घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed