पुलिस ने किया अवैध रेत से भरे 4 वाहन जब्त

0

बुढ़ार। थाना क्षेत्रांतर्गत 02 अक्टूबर को भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि सोन नदी छांटा घाट से एक ट्रैक्टर में अवैध रेत लोडकर परिवहन कर रहा है। जिस पर बुढ़ार पुलिस द्वारा एक आइसर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 1340 का चालक पुलिस को आते देख, रेत को आधा ट्रॉली अनलोड कर भाग गया। जिस पर वाहन को जब्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं दूसरे स्थान कसेड नदी से रेत का उत्खन्न कर ढोलकू से परिवहन कर रहे एक नीले रंग का फार्मट्रक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 0657 आते दिखा,चालक ने अपना नाम मुकुंदलाल मिश्रा पिता रामकृष्ण मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी बरगवा बताया। वहीं थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत 03 अक्टूबर को मुखबिरी सूचना पर लालपुर में एक नीले सफेद रंग का आइसर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 1687 मय रेत लोड आते दिखा। चालक ने अपना नाम रामलाल बैगा पिता रघुवीर बैगा उम्र 44 वर्ष निवासी लालपुर का होना बताया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। तथा थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत 02 अक्टूबर की रात्रि पुलिस को कुण्डाटोला बनसुकली में एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 4769 मय रेत लोड आते दिखा। जिसका चालक गोरेलाल बैगा पिता ललुआ बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी कुण्डाटोला थाना सीधी, पुलिस द्वारा कार्यवाही कर उक्त वाहन को जब्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपी चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed