साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यूनियन सदस्यता परिणाम में बदलाव की संभावना

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
बिलासपुर, 04 नवम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में हुए यूनियन सदस्यता सत्यापन के परिणाम में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) ने हाल ही में अगस्त माह में आए परिणामों में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। 13,918 सदस्यों के समर्थन के साथ, ABKMS ने पूर्ववर्ती शीर्ष संगठन हिंद मजदूर सभा (HMS) को पीछे छोड़ दिया था, जिसे 13,704 सदस्यों का समर्थन मिला।

अगस्त के इन परिणामों के बाद, बीएमएस ने पहली बार शीर्ष पर आने का जश्न मनाते हुए विजय रैली भी निकाली थी। HMS को लंबे समय तक शीर्ष स्थान प्राप्त था, परंतु 214 सदस्यों के अंतर से बीएमएस ने उसे पीछे छोड़ दिया। वहीं, 10,784 सदस्यों के साथ एटक (AITUC) और 9,761 सदस्यों के साथ इंटक (INTUC) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

अब सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि कुछ क्षेत्रों में सदस्यता के आँकड़ों की पुनः समीक्षा हो सकती है, जिससे बीएमएस का स्थान पुनः दूसरे पायदान पर खिसक सकता है। SECL के अधिकारियों द्वारा इस मामले पर जल्द ही स्पष्टता आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *