बुरी खबर : तड़के हुई 22 साल के युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
शहडोल । जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में सिंहपुर ग्राम से लगभग चार किलोमीटर दूर खैरहा थाना क्षेत्र की सीमा में आज तड़के 22 साल के युवक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की खबर है, बताया गया कि युवक ग्राम सिंहपुर का रहने वाला है और घटना ग्राम चौराडीह मुख्यमार्ग पर हुई है युवक किसी निजी कंपनी में कार्य करता था, वह अपने कार्य बाहर गया हुआ था तड़के दो पहिया वाहन से अपने घर की और लौट रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से उसे चोट लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, घटना के संदर्भ में स्थानीय जनों ने खैरहा थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई है,दुर्घटना किस वाहन से हुई इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि पूरी रात क्षेत्र के नदी नालों से रेत निकाल कर डग्गियां तेज गति से दौड़ती है, संभवतः हादसा उन्हीं के द्वारा किया गया है, फिलहाल परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा आदि प्रक्रिया में लगे हुए है,जांच के बाद अन्य तथ्य सामने आ पाएंगे।