जनहित-नगर विकास कार्य में दुर्भावनापूर्ण भ्रामक सूचनाओं से बचे,जनता धैर्य रखे-महापौर सावरकर वार्ड में शंभू टाकीज सडक निर्माण का महापौर ने किया अवलोकन,नाराज लोगों को वास्तविकता बताकर उनकी नाराजगी को किया दूर

0

जनहित-नगर विकास कार्य में दुर्भावनापूर्ण भ्रामक सूचनाओं से बचे,जनता धैर्य रखे-महापौर
सावरकर वार्ड में शंभू टाकीज सडक निर्माण का महापौर ने किया अवलोकन,नाराज लोगों को वास्तविकता बताकर उनकी नाराजगी को किया दूर

कटनी। नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सावरकर वार्ड शंभू टॉकीज रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। दीपावली पर्व एवं छठ पूजन सहित लेवर की छुटी और चुनाव आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण कार्य में विलंब होने पर कतिपय लोगों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव द्बारा सडक निर्माण नहीं किये जाने का दुर्भावना पूर्ण भ्रम फैलाने का षडयंत्र रचते क्षेत्रीय लोगों को भ्रमित किया गया था । सड़क निर्माण कार्य के बाद महापौर ने सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए वार्ड के लोगों को समझाईश देते हुए उनके प्रति फैलाए गए भ्रम को एवं गलत फहमियों को दूर किया महापौर ने वास्तविकता से अवगत कराते हुये क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी दूर की महापौर ने कहा कि
शंभू टाकीज मार्ग का निर्माण दीपावली पर्व एवं छठ पूजन लेबर छुट्टी व विधानसभा चुनाव के लिये आचार संहिता लागू होने के कारण विलंब से हो पाया है सड़क निर्माण कार्य विलंब से होने के कारण लोगों की नाराजगी पर महापौर ने विनम्रता पूर्वक लोगों से क्षमा भी मांगी।
महापौर ने कहा कि सीवर लाईन खोदे जाने के बाद ही 2 से 3 महीने तक सड़क निर्माण में समय लगता ही है।सीवर लाइन निर्माण के बाद सड़क को बैठक लेने के लिए 2- 3 महीने का समय आवश्यक होता है यह तकनीकी प्रक्रिया है। उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि जिस सड़क निर्माण कार्य में पहले सीवर लाइन खोदी जाती है सडक बैठक लेने मे 2 से 3 महीने का समय लगता ही है उपरान्त ही सडक का निर्माण होता है उन्होंने नगर कटनी आम जनता से अपील की है कि किसी के फैलाए गए भ्रम में ना आए धैर्यता का परिचय देते हुए नगर विकास में सहभागी बने। भ्रम की स्थिति मे संपर्क कर जानकारी ले! मोके पर वार्ड पार्षद राजेश भास्कर, डाक्टर रमेश सोनी, शिब्बू साहू,जय नारायण निषाद पूर्व पार्षद पार्वती निषाद,शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सुशील शर्मा, लक्ष्मी निषाद,बबलू गुप्ता, गुड्डा जायसवाल, सोनू राय,श्याम निषाद,नन्हू निषाद,अजय सराओगी एवं वार्ड के जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *