डीआरएम से मिला रेलवे मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों की समस्याओं पर समाधान का भरोसा

0
शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल 9 जनवरी को मंडल सचिव प्रोम्पी सिंह के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर से उनके शहडोल आगमन के दौरान मिला। प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को एकजुट रूप से रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना, पर्याप्त समय दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान मंडल सचिव प्रोम्पी सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रमुख रूप से रनिंग कर्मचारियों को थर्ड लाइन का एलआर नहीं मिलने से उत्पन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया गया, जिसे महत्वपूर्ण मानते हुए स्पर्श के माध्यम से शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया।
इसके साथ ही विभिन्न खंड नामित कर न्यूनतम 120 किलोमीटर माइलेज सुनिश्चित करने, शहडोल के कर्मचारियों को ट्राइबल अलाउंस दिलाने, अवकाश के बाद जिन कर्मचारियों को पनिशमेंट जारी की गई है, उन मामलों में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता से चर्चा कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि हर महीने डीपी बैच भेजे जाएंगे और आगामी छह महीनों में पैनल में शेष सभी कर्मचारियों की डीपी कर प्रमोशन प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहडोल के कर्मचारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सीनियरिटी के आधार पर जिनके डीपी पीछे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ भेजा जाएगा।

बैठक में मंडल के कोचिंग कैडर की समीक्षा की मांग भी रखी गई। वहीं शहडोल में चिकित्सक द्वारा बोर्ड पोजीशन के अनुसार फिट और सिक सर्टिफिकेट जारी करने के संबंध में स्पष्ट किया गया कि जेनुइन मामलों में बीमार रनिंग स्टाफ को जबरदस्ती ड्यूटी पर नहीं भेजा जाना चाहिए, क्योंकि बीमार कर्मचारी से ड्यूटी कराना रेलवे की संरक्षा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस संबंध में चिकित्सक से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा लॉन्ग हॉल का फार्मेशन ऐसी जगह करने की मांग रखी गई, जहां पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और गाड़ी की जांच के लिए साफ रास्ता उपलब्ध रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने कर्मचारी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में मंडल के कर्मचारी बिना किसी भय के, संरक्षा एवं सुरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में एन.के. चौबे, सतीश शर्मा, अमित शर्मा, अवधेश सिंह, तरुण साहू, सियाराम शाह, लोकपाल लोधी, अंकित शर्मा, आशीष कुमार रॉय, सुनील साहू, शुभम बर्मन सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed