बेतरतीब खड़ी बसों पर लगी लगाम, नपा का अमला हुआ एक्टिव

0

शहडोल। शहर के राजीव गांधी बस स्टैंड में मनमर्जी से खड़ी कर रहे बसों व गैराज सहित धुलाई के लिए अब नकेल कस दी गई है।ऐसी लापरवाही किये जाने पर समझाइस के बाद जुर्माने सहित कड़ी कार्यवाही का प्रावधान भी रखा गया है।

सुबह से रहा एक्टिव नपा का अमला
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी के निर्देशानुसार स्वच्छता को लेकर पहले से ही नगर पालिका शहडोल का अमला मुस्तैद है वही बीते दिनों शहर के चौपाटी स्थल में सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई इसके साथ ही दूसरे दिन ही नपा का आमला सुबह से ही न्यू बस स्टैंड परिसर में बसों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा कर आते हुए नजर आए वहीं कचड़े फैलाते हुए यात्रियों को भी सचेत किया साथ ही परिसर में लगी चाय की दुकानों को भी गंदगी न फैलाने की हिदायत दी

पहले हिदायत फिर कार्यवाही
बस स्टैंड परिसर में बस चालकों को समझाइश देते हुए उन्हें अपनी बसों को परिसर के अंदर व्यवस्थित खड़ा कराने व मुख्य मार्गों पर जाम जैसी स्थिति न निर्मित हो इसके लिए निकासी मार्ग पर खड़ा ना रखने की हिदायत दी गई और साथ ही बस स्टैंड परिसर में बस लगाने के आधा घंटा पूर्व आने की भी बात कही जिससे अपनी बसें समय पर अपने स्थानों पर खड़ी हो सके और यात्रियों को भी यात्रा करते समय चढ़ने उतरने में सहूलियत हो सके ऐसी हिदायत देते हुए नगर पालिका के नोडल प्रभारी अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा अपने टीम के साथ राकेश यादव, सुनील साहू सहित राम प्रकास पाठक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed