विंध्य के लिए किसी भी त्याग को तैयार: नारायण

0

विंध्य प्रदेश के लिए निकाली तीन दिवसीय जन जागरण यात्रा

विंध्य प्रदेश की लड़ाई पहुंची विराट धरा

विंध्य प्रदेश के निर्माण से बदेली विंध्य की तस्वीर: नारायण

शहडोल। मैहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी रविवार को दूसरे दिन के दौरे उमरिया के नौरोजाबाद, बिरसिंहपुर पाली और शहडोल के बुढ़ार पहुंचे, यहां उन्होंने आयोजित सभा में विंध्य प्रदेश के गठन के लिए किसी भी स्तर तक के त्याग की बात कही, उन्होंने कहा कि जन जागरण यात्रा का उद्देश्य आप सभी को आपके हकों के प्रति जागरूक करना है, हम विंध्य प्रदेश का हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2023 से पहले सरकार को अलग विंध्य प्रदेश की मांग पूरी करनी होगी, क्योंकि प्रदेश की सत्ता में ङ्क्षवध्य का बहुत बड़ा योगदान है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए वह अलग विंध्य प्रदेश की मांग को उठाते रहेंगे। पृथक विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए मैहर विधायक ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुराना विंध्य हमें लौटा दिया जाए, जिसके लिए लगातार अब जनसंपर्क भी कर रहे हैं और लोगों को विंध्य प्रदेश के इतिहास के बारे में बता रहे हैं।

संघर्ष सदैव रहा जारी

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जो पार्टी व सरकार अलग विंध्य प्रदेश की बात करेगी, वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता में राज करेगी, भाजपा विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि दरअसल 1 नवंबर 1956 को विंध्य प्रदेश का विभाजन करते हुए एमपी की स्थापना की गई थी, जिसके बाद से अलग विंध्य की आवाज उठती रही है। 2000 में छत्तीसगढ़ का विभाजन होने के साथ ही विंध्य क्षेत्र की आशाएं डगमगा गई थी। मगर विंध्य वासियों ने अपना संघर्ष जारी रखा और अब आज एक बार फिर विंध्य क्षेत्र को प्रदेश बनाने की आवाज उठ रही है। यह बात अपनी स्वच्छंद कार्यशैली और बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने दौरे पर कहीं।

लगातार कर रहे जनसंपर्क

सत्ताधारी पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ङ्क्षवध्य प्रदेश की मांग को लेकर आवाज को तेजी के साथ बुलंद कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए वह अलग विंध्य प्रदेश की मांग को उठाते रहेंगे। पृथक विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए मैहर विधायक ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुराना विंध्य हमें लौटा दिया जाए, जिसके लिए विधायक श्री त्रिपाठी लगातार जनसंपर्क भी कर रहे हैं और लोगों को विंध्य प्रदेश के इतिहास के बारे में बताते रहें हैं।

मांग असरकारक रूप कर चुकी धारण

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने स्वतंत्र विंध्य प्रदेश के लिए जनसर्मथन को मजबूती देने का काम कर रहे है। प्रदेश की सियासत में पृथक विंध्य प्रदेश की गूंज असरकारक रुप धारण कर चुकी है। हालांकि भाजपा सरकार और संगठन ने पहले ही अपनी मंशा जाहिर करते हुए पृथक विंध्य प्रदेश बनाए जाने का मुखर विरोध किया है। पहले की तरह हमारा और आपका स्वतंत्र विंध्य प्रदेश बने, यह मांग लगातार अब सामाजिक परिचर्चा का रुप धारण कर चुकी है और जगह-जगह विंध्यप्रदेश की चर्चा जोरों पर हो रही है, विधायक श्री त्रिपाठी ने शहडोल भ्रमण के दौरान कोयलांचल में भी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है।

कल ब्यौहारी में होगा संबोधन

विंध्य पुनर्निर्माण मंच के द्वारा ”हमारा विंध्य हमें लौटा दोÓÓ के जन जागरण यात्रा की शुरुआत मैहर से देवी मां शारदा के दर्शन के बाद अपने समर्थकों व सैकड़ों वाहनों का काफिला लेकर शहडोल, अनुपपुर, उमरिया और मानपुर होते हुए 05 अक्टूबर को शांम 4:30बजे ब्यौहारी नगरीय क्षेत्र के रीवा शहडोल मार्ग पर हनुमान मंदिर के ठीक सामने जनसभा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है, जिसे मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी संबोधित करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर हाल ही में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी भी जन अस्मिता यात्रा के तहत अलग विंध्य प्रदेश के गठन की मांग उठाई थी।

जनसभा के बाद रैली का आयोजन

05 अक्टूबर को शांम 4:30 बजे ब्योहारी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के शीर्ष नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी के मंशानुरूप छोटे राज्य से विकास की परिकल्पना को साकार करने विंध्य पुनर्निर्माण जनजागरण यात्रा का आगमन और जनसभा का आयोजन होना है। यात्रा के स्वागत के लिए स्थानीय आयोजन समिति मानपुर रोड के बेडऱा में किया जाएगा। जिसके बाद यात्रा रैली के रुप में नगर के पुरानी मजिस्ट्रेटी के पास हनुमान मंदिर के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय आयोजन समिति ने मंचीय कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों के पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed