क्षेत्र में शराब दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर समझाइश देने पहुंचे अधिकारी
क्षेत्र में शराब दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर समझाइश देने पहुंचे अधिकारी
कटनी। मंगल नगर के रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया । क्षेत्र की जनता ने मोर्चा संभाल शराब दुकान खोलने को लेकर आक्रोश प्रकट किया। लोगों नें नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का विरोध किया। बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शराब दुकान को खोले जाने के विरोध में सड़क पर उतर गई। इनका कहना है कि शराब की दुकान खुल जाएगी तो शराबी हमारा निकलना मुश्किल कर देंगे, आए दिन लड़ाई झगड़े होने लगेंगे । क्षेत्र के वरिष्ठ लोग अधिकारियों से मिलकर शराब दुकान के खिलाफ विरोध प्रकट कर अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। लोगों नें कहा कि जिस जगह शराब दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है वहां आसपास बहुत मंदिर हैं। कुछ ही दूरी पर स्कूल है और इसी रास्ते से बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं । ऐसे में कैसे शराब की दुकान खोली जा सकती है। शराब की दुकान खुल गई तो सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा, रोज लड़ाई होगी। हम किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। देर शाम मंगल नगर चौराहे के समीप शराब दुकान खोले जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकान बंद कराने की मांग की । विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन मंगल नगर क्षेत्र में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को समझाइश देने का प्रयास करने लगे। प्रशासन ने जब मंगल नगर चौराहे से शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया तब लोगों का आक्रोश शांत हुआ ।