क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं ट्राफ़िक पुलिस ने ऑटो चालकों के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही. ई-रिक्शा और ऑटो चालको पर कसा सिकंजा,नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गईं कार्यवाही
क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं ट्राफ़िक पुलिस ने ऑटो चालकों के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही. ई-रिक्शा और ऑटो चालको पर कसा सिकंजा,नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गईं कार्यवाही.
कटनी।। क्षेत्रीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बुधवार को कुठला थाना अंतर्गत मुख्य मार्गों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जिसमे छमता से अधिक सवारी बिठाने वाले ऑटो, नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों का चालान किया गया। कुछ ऑटो बिना परमिट और आरसी के दौड़ रही थी, जिन्हें सीज कर दिया गया। दरअसल, ई-रिक्शा की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। और इसमें सबसे अधिक नाबालिग ई-रिक्शा चालक शहर में सरपट यात्रियों को बैठाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें ट्रैफिक नियम की जानकारी नहीं होने कारण सड़कों पर जाम लगने की समस्या बढ़ गई है। 26 अगस्त 2024 के अंक में halehulchal. in ने कहा खो गईं?रूट निर्धारण के साथ कलर कोडिंग की व्यवस्था 6 महा पूर्व 6 रूटों के लिए बनाई गई थी योजना शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इसके बाद परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस हरकत में आई। बुधवार को यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय एवं क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी विमलेश गुप्ता के द्वारा पुलिस एवं परिवाहन विभाग की टीम के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गलियों व मुख्य मार्गों पर मानकों की अनदेखी कर दौड़ रहे ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसते हुई कार्रवाई की गई। इस दौरान कई वाहन बिना पंजीकरण व कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के फर्राटा भरते मिले। कुछ सवारियों के स्थान पर माल ढोते नजर आए। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर थाने पहुंचाया।
इनका कहना है
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश कुमार गुप्ता ने जानकारी मे बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गईं, जिसमे ऑटो चालकों के दस्तावेज चेक किए गए दो वाहनों के चालान काटे गए और दो वाहनों को जब्त किया गया इसके साथ ही कई ई-रिक्शा चालकों पर भी कार्यवाही की गईं वही उन्हें कलर कोडिंग के साथ रूट निर्धारण के अनुसार चलने की हिदायत दी गईं है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश कुमार गुप्ता