शहर में शुगम यातायात के लिए वाहनों के रूट हो निर्धारित :-राहुल पांडे
शहर में शुगम यातायात के लिए वाहनों के रूट हो निर्धारित :-राहुल पांडे
कटनी ॥ नवागत ट्रैफिक निरीक्षक राहुल पांडे ने यातायात व्यवस्था का जायजा लेने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु मुख्य मार्ग का पैदल भ्रमण किया।इस दौरान ऑटो और ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के साथ उनके चालकों के साथ एक बैठक कर यातायात नियमों की जानकारी देने की बात कही इस दौरान स्कूलों मे वाहन लेकर आने वाले बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर लाइसेंस बनवाकर वाहन चलाने की बात कही। ट्रैफिक निरीक्षक राहुल पांडे ने शहर के विभिन्न मार्गों में वाहन चालक, बच्चों एवं अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े करने वालों को यातायात संबंधी जानकारी देने और तीन सवारी न चलने, नाबालिक को वाहन चलाने नहीं देने, हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया । शहर के दुकानदारों को दुकान के सामने सामान न रखने तथा दुकान के सामने वाहन न खड़े करने के संबंध में आवश्यक समझाइश । वाहनों को निर्धारित जगह में पार्किंग करने की बात कही गई ।