डैमेज कंट्रोल में जुटे समीर वारसी @ बैगा युवक की मौत के मामले में नया मोड़ देने का प्रयास

0

शहडोल। 20 वर्षीय गोविंद बैगा नामक यूवक की आत्महत्या के मामले में अमलाई पुलिस पर लगे आरोप के बाद पुलिस डैमेज कंट्रोल में लग गई है।

पुलिस ने बीते दिनों मीडिया में हुए खुलासे के बाद खुद को बेदाग छवि, निर्मल, स्वच्छ, ईमानदार,नेकनीयत , सच्चा , खरा , दयानतदार ,निश्छल , निष्कपट , धर्मनिष्ठ , सत्यनिष्ठ , सदाशय , सत्यपरायण ,धर्मशील , सत्यशील , सत्यवादी ,छलहीन ,
बताने के प्रयास में डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है ।

इसके लिए प्रीपेड मीडिया और पोस्टपेड मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, मृतक की मां के बयानों को तोड़ मरोड़ कर थाना प्रभारी अमलाई ने पहले ही अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी की आड़ लेकर पुलिस अधीक्षक के सामने खुद को बेदाग सामने साबित करने का प्रयास किया था।

लेकिन मीडिया में हुए खुलासे के अगले दिन फिर प्री-पेड मीडिया को साथ में लेकर थाना प्रभारी ने मृतक की मां और उसके भाई के बयानों को तोड़ मरोड़ कर बैगा परिवार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

शर्म और अचरज की बात है कि चेहरे पर लगे दागों को मिटाने की जगह आईने में दिख रहे दागों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं, बहरहाल स्थानीय पूर्व पार्षद के माध्यम से जब पुलिस की दलाली का खेल उजागर हुआ तो अब पुलिस डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed