घर से लापता युवक की तलाश, ढूढने वाले को मिलेगा उचित इनाम

0

शहडोल।जिला मुख्यालय से सटे उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहपुर के सतेंद्र कुमार गौतम पिता ओमकार गौतम उम्र21 साल ने किसी बात को लेकर 16 दिसम्बर की सुबह से ही घर से कही चला गया है।जहां कई रिस्तेदार और दोस्तो के संपर्क में पता करने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पाली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जहां अभी तक सतेंद्र का कुछ भी पता नहीं चल सका है। वही घर के परिजनों में सतेंद्र की माता की स्थिति काफी खराब होती नजर आ रही है।जहां थाना क्षेत्र से भी कुछ सुराग नहीं मिल रहा है।बता दें कि थाने में रिपोर्ट लिखाये 48 घंटे से ज्यादा हो गया जहां अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।घर के परिजनों ने सतेंद्र के गुमसुदा होने पर उसकी हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने इसकी सूचना देने पर उचित इनाम देने की बात भी कही है।और इसकी सूचना इस नंबर पर दे। 7089155886,7000362359 इन नंबरो पर आप सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed