सीएमएचओ ने मांगी मोहलत @ कहा…. धैर्य रखें मांगों पर हो रहा विचार
(अनिल तिवारी)
शहडोल । जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ परिहार की पदस्थापना को लेकर चिकित्सालय में पदस्थ लगभग चिकित्सकों की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिवस चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कलेक्टर व भोपाल स्थित कार्यालय में पत्र प्रेषित कर इस बात से अवगत कराया था कि 19 दिसंबर से चिकित्सक न सिर्फ अपने स्थान कार्य से अलग रहेंगे बल्कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह अपने इस्तीफे पर अड़े रहेंगे और उनके इस्तीफे को ही माना जाए।
इस बात को लेकर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेघ सिंह सागर ने चिकित्सकों के साथ बैठक की और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है,पूरा मामला भोपाल कार्यालय तथा वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों को भेज दिया गया है, 2 से 3 दिन के अंदर प्रदेश सरकार इस मामले में आवश्यक फैसला लेगी, जन भावनाओं तथा जन समस्याओं को देखते हुए मानव सेवा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त सेवाएं जिला चिकित्सालय में लगातार देने की अपील की है।