शारदेय नवरात्री आज से प्रारम्भ, जल ढारने उमड़ेगी शक्ति स्थलों में भीड़

0

शहडोल । शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जिले में पूरी हो गई है। कलश स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ होगा। ऐतिहासिक शक्तिपीठ कंकाली मंदिर , बूढी देवी धाम, विराटेश्वरी दुर्गा माता मंदिर समेत जिले के समस्त देवी स्थलों पर नवरात्र की विशेष तैयारी की गई है, जहां प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड़ देवी के दर्शन के लिए उमड़ेगी। तेज गर्मी के बावजूद लोगों ने को पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में कोई निराहार, तो कोई फलाहार रह मां दुर्गा की आराधना में लीन रहकर माँ की आराधना करेगा और मां के विभिन्न रूपों की पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना करेंगे। पहले दिन नवरात्र व्रती मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करेंगे। नौ दिनों तक देवी गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।
बाजार में बढ़ी चहल पहल
नवरात्र को ले बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। मौसम की बूंदाबांदी ने सभी को परेशां किया लेकिन शाम होते ही बाजार गुलजार हो गया और पूजन सामग्री खरीदने भीड़ उमड़ पड़ी। मिट्टी के दिए कलश बांस फूल फल आदि के विक्रेताओं ने पूजन हेतु विशेष तैयारियां कर राखी हैं । श्रद्धालु पूजा स्थलों की साफ सफाई में दिन भर जुटे रहे। नवरात्र के मद्देनजर फलों के दामों और फलाहार सामग्रियों में भी वृद्धि हो गई है।
यहाँ विराजेगी प्रतिमायें
शहर भर के तमाम जगहों व आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों सहित परमट, दरभंगा चौक, डेवलेपमेंट एरिया, इंदिरा चौक ,सब्जी मंडी गंज समेत अन्य स्थानों पर आकर्षक व भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। पूजा समितियां पंडालों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। कारीगर पंडाल निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं। प्रशासन भी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के बीच संपन्न कराने के लिए कमर कस चुका है।
******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed