श्रेया ग्लोबल एजुकेशन ने बांटे नि:शुल्क मास्क
शहडोल। श्रेया ग्लोबल एजुकेशन व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की शाम गांधी चौक पर तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए त्योहारों की समय सड़कों व बाजारों पर चौराहे पर टेंपो-ऑटो चालक व अन्य सवारी वाहनों के चालकों व आने जाने वाले नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरण का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय यादव ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन कोविड के मरीजों की संख्या भले ही गिरावट आ रही हो लेकिन त्योहार के मद्देनजर बढ़ती भीड़ भाड़ जोकि बगैर मास और सोशल डिस्टेंस को नजर अंदाज करते हुए बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस कार्य को प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में करने का रूपरेखा भी तैयार की गई है । इसी क्रम में शनिवार की शाम पहला आयोजन गांधी चौक से शुरू किया गया है। इस दौरान एक हजार 500 कॉटन के मास्क वितरित किए गए। संस्था द्वारा कोविड के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य किए किए जा रहे हैं। मास्क वितरण के दौरान शहरवासियों को कोविड के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया, इस पूरे कार्यक्रम में यातायात विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो कि संस्था के कर्मचारियों के साथ सड़कों पर खड़े होकर लोगों को समझाइश देते हुए मास्क लगाने की बात कही।