इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से श्री रमेश कुमार सिंह द्वारा अपना उम्मीदवार के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया

गिरीश राठौर
अनूपपुर/ अनूपपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए आज 25 अक्टूबर दिन बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री रमेश कुमार सिंह पिता स्व. बाबूलाल सिंह द्वारा अपना उम्मीदवार के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया
ज्ञात हो की सन 2020 में अपर कलेक्टर रहे रमेश सिंह ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। रमेश सिंह की पत्नी प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष | वही रमेश सिंह कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हैं। अमरकंटक तिराहे से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ रैली निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।अनूपपुर विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस की सीधी टक्कर है। अनूपपुर विधानसभा में 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की