दशहरा चल समारोह में सिख कलाकारों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखने के लिए रोड पर घंटों जुटी रही भीड़,सभी ने की प्रशंसा
दशहरा चल समारोह में सिख कलाकारों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखने के लिए रोड पर घंटों जुटी रही भीड़,सभी ने की प्रशंसा
कटनी।। उप नगरीय क्षेत्र माधव नगर मे दशहरा चल समारोह निकाला गया जो पीरबाबा निवार नदी विसर्जन घाट मे संपन्न हुआ। जहां श्रद्धा के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। उपनगरीय क्षेत्र में दशहरा की धूम शारदीय नवरात्रि से ही आरंभ हो जाती है। वैसे तो पूरे नगर में इसकी धूम दिखाई देती है, लेकिन माधव नगर में दशहरा की तैयारी कई -कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं। माधव नगर में दशहरे के उपलक्ष्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत कार्यक्रम का आयोजन समितियों के द्वारा आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न इलाकों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे.ऐसे में पंजाब से आए 13 प्रमुख सिख युवा कलाकारों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया. इस कला को देखकर सभी लोगों ने दांतो तले उंगली दबा दी और हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन देख हर कोई इस कला का दीवाना भी हो गया. जिसकी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा प्रशंसा भी की गईं। गतका के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए माधव नगर पर घंटों लोगों की भीड़ जुटी रही।।