पुलिस में पदस्थ अधिकारी पर दुर्गा समिति के सदस्यों नें लगाया अपमानित किए जाने का आरोप,पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत,कार्यवाही की मांग
पुलिस में पदस्थ अधिकारी पर दुर्गा समिति के सदस्यों नें लगाया अपमानित किए जाने का आरोप,पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत,कार्यवाही की मांग
कटनी।। श्री महाकाल सरकार समिति के सदस्यों नें एक पुलिस अधिकारी पर धक्का मुक्की करते हुए अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है, समिति के सदस्यों नें सौपे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि कटनी पुलिस में पदस्थ संदीप अयाची के द्वारा श्री महाकाल सरकार समिति के सदस्यों से धक्का मुक्की करते हुए अपमानित किए जाने की शिकायत की गईं। पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछले तीन वर्षों के अथक प्रयासों से श्री गणेश प्रतिमा स्थापना विसर्जन एवं माँ दुर्गा प्रतिमा स्थपना विसर्जन के पर्व जिसमें जिले की अन्य विभिन्न समस्याओं को सुलझाते हुए जिले की 5 दर्जन से अधिक समितियों के समूह कटनी दशहरा महोत्सव मंच द्वारा हर्षोल्लास से मनाये जा रहे हैं जिसमें निसंदेह पुलिस प्रशासन का अमूल्य सहियोग रहता है जिसके लिए सम्पूर्ण जिला आपको साधुवाद अर्पित करता है। विदित है की कटनी में दशहरा 2 दिवसीय होता है जिसमें दूसरे दिन के दशहरा दिनांक 14/10/2024 दिन सोमवार प्रातः 5 से 6 बजे के बीच कटनी के गाटर घाट मे निर्मित विसर्जन कुंड में कटनी दशहरा महोत्सव मंच की सदस्य समिति श्री महाकाल सरकार समिति चांडक चौक की प्रतिभा हर वर्ष की भांति शांतिपूर्वक माता के जयकारे लगाते हुए हाँथो से प्रतिमा विसर्जन हेतु कुंड में लाई जा रही थी जहाँ पर उपस्थित पुलिस में पदस्थ संदीप अयाची के द्वारा अकारण ही महाकाल सरकार समिति के सदस्यों से किसी अपराधी की भांति “गाली-गलौच एवं धक्का मुक्की कर अत्यधिक आपतिजनक एवं अपमानजंक शैली का उपयोग किया गया साथ ही समिति के सदस्यों के विरोध करने पर चमकाया गया की अगर यहां से चुपचाप नहीं गए तो हड्ड्डियां तोड़ दूंगा। जिले में समस्त पुलिस बल एवं अन्य शासकीय और सामाजिक संस्थाएं आपसी सौहार्दता के साथ बड़े ही प्रेमभाव से विभिन्न समस्याओं को सुलझाते हुए इन त्यौहारों को मनाते हैं वहीं ऐसे निकृष्ट व्यवहार से समितियां में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस बल की भी छवि धूमिल हो रही है जो की पूर्णतः दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी कटनी दशहरा महोत्सव मंच इसकी कड़ी निंदा करता है। समिति के सदस्यों नें पुलिस अधीक्षक से कटनी पुलिस मे पदस्थ संदीप अयाची के इस शैली पर शक्ति से जांच करवाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त समिति के सदस्यों नें शिकायत पत्र की सूचनार्थ प्रतिलिपि मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, भोपाल,
गृह मंत्री म.प्र. शासन, पुलिस महानिर्देशक म.प्र. पुलिस विभाग, पुलिस महानिरीक्षक जवलपुर जोन को भेजी है। शिकायत पत्र सौंपें जाने के दौरान सत्य प्रकाश दुवेदी, संदीप कुमार गुप्ता,ललित सोनी, रौनक खंडेलवाल सहित अन्य की उपस्थिति रही।