……तो मैनेज है शहडोल का आबकारी व पुलिस महकमा..!! @ स्लीमनाबाद में पकड़ाई बुढ़ार की शराब.!!
कटनी/शहडोल। जिले के बुढ़ार में संचालित लाइसेंसी शराब दुकान से शराब की अवैध खेप जबलपुर जाने की खबर है, हालांकि स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने अभी इस मामले की पूरी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों पर यकीन करें तो shahdol के burhar स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा अपने बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 4073 के माध्यम से लगभग 20 पेटी अंग्रेजी शराब burhar से जबलपुर तक भेजी जा रही थी, जिसे अभी से कुछ घंटे पहले स्लीमनाबाद पुलिस ने जप्त किया है।
अभी से थोड़ी देर पहले इस संदर्भ में थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि उन्होंने अवैध शराब तो पकड़ी है लेकिन उसकी मात्रा महज 30 लीटर है, वही सूत्र बताते हैं कि 20 पेटी अंग्रेजी शराब जो बुढ़ार से लोड होकर जबलपुर के तरफ तथाकथित ठेकेदार के द्वारा भेजी गई थी, उसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और बीते 1 घंटे से इस पूरे मामले में पुलिस और ठेकेदार के बीच मैनेजमेंट का खेल चल रहा था, जिसमें संभवत बात बन जाने के बाद पूरे मामले को नया रूप दिया जा रहा है।

ठेकेदार को भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं और 34-2 के मामले से बचाने के फेर में शराब की मात्रा कम कर दी गई है और महज 30 लीटर शराब दिखाकर मामले में आरोपी को राहत दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि जिस वाहन से शराब जप्त की गई है वह, burhar के तथाकथित ठेकेदार का ही बताया जा रहा है, सवाल यह भी उठता है कि burhar से शराब जबलपुर यदि भेजी भी जा रही थी तो क्या महज 30 लीटर शराब भेजी गई थी।

मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस पूरे मामले में शहडोल जिले के बुढार पुलिस और शहडोल का आबकारी अमला भी कठघरे में खड़ा नजर आ रहा है, बीते दिनों लगातार जिले की पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा देशी शराब की धरपकड़ की जाती रही है पुलिस ने भले ही पूरे मामले में मैनेजमेंट करते हुए शराब की मात्रा को कम कर ठेकेदार को राहत देने का प्रयास किया हो, लेकिन कटनी के स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यवाही से शहडोल पुलिस व आबकारी अमले की छवि कटघरे में खड़ी नजर आ रही है।