3 गुम बच्चियों को 1 घंटे में सोहागपुर पुलिस ने किया दस्तयाब
शहडोल। 07 नवंबर की रात करीबन 8.30 बजे शिवप्रसाद पिता बुद्धू बैगा निवासी ग्राम जमुआ ने थाना सोहागपुर में सूचना दी कि उसकी दो नाबालिग लड़की शिवानी बेगा उम्र 6 वर्ष व कमियां बैगा उम्र 9 वर्ष व सूचना करता शिव प्रसाद के भाई ददनी बेगा की लड़की दीया बैगा उम्र 8 वर्ष तीनों शाम 5 बजे से घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिनको तलाश व पतासाजी की गई है लेकिन कोई पता नहीं चला है जिसके कारण बच्चों के परिजन बहुत घबरा गए थे वह कई प्रकार की आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे तीनों लड़कियां नाबालिग व कम उम्र की बच्ची होने से सूचना को संवेदनशीलता व गंभीरता से लिया जाकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए परिजनों के साथ ग्राम जमुआ में वह आसपास लड़कियों की तलाश चालू की गई जहा घर गांव आसपास तलाश पतासाजी के दौरान तीनों नाबालिग बच्चियों को उनकी बुआ के घर से 1 घंटे में दस्तयाब किया और उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
तीनों नाबालिग बच्चियां घर से पैदल पैदल अपनी बुआ के यहां चली गई थी जो बुआ के घर जाने का रास्ता जानती थी और बुआ के घर जाकर उन्होंने यही बताया था कि मां से बता कर आई है। बुआ के पास कोई मोबाइल नहीं था इसलिए वह घर में सूचित भी नहीं कर पाई।उक्त सूचना में तुरंत कार्यवाही करने में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार,सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, सुरेश कुमार प्रधान आरक्षक शिवकरण यादव ,मनोज शुक्ला ,कुंवर सिंह , आरक्षक हीरा सिंह की भूमिका रही।इस पूरी कार्रवाई पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ₹10000 रुपए के नगद पुरस्कार सोहागपुर पुलिस टीम को दिया है।