दामाद ने की ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार
दामाद ने की ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार
कटनी ॥ भट्टा मोहल्ला क्षेत्र के मदन मोहन चौबे वार्ड के पास स्थित भगवान राम मन्दिर के पास बने यादव के मकान में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. जहां पर रहने वाले एक दामाद ने अपने ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर मौके से फरार हो गया । वारदात की जानकारी पर मौके पर पहुँची पुलिस नें आवश्यक करवाई कर शव को कब्जे मे लेकर जिला चिकित्सालय शव परीक्षण के लिए भेजा गया वारदात स्थल का जाँच पड़ताल करने नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुँचे । प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपलाल पंथी नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग की उसके दामाद मुन्ना वर्मा ने गला रेत कर हत्या कर दी इधर जब तक लोग कुछ समझ पाते यहां पहुंच पाते बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी दामाद मुन्ना फरार है। मौके पर रंगनाथ थाना पुलिस सहित कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह मौजूद थे । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंगनाथ थाना क्षेत्र भट्टा मोहल्ला के चौबे वार्ड निवासी 70 वर्षीय रूपलाल पंथी का किसी बात को लेकर उसके दामाद मुन्ना वर्मा से विवाद हो गया जिसके कारण आवेश में आकर दामाद मुन्ना ने बुजुर्ग ससुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी फरार दमाद की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी के जल्द पकड़े जाने की बात कही जा रही है।