राज्य स्तरीय नगरीय निकायों के कर्मचारी संघ की बैठक सिहोर में संपन्न

0

कर्मचारियों के हित के लिये मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
धनपुरी। 10 दिसम्बर को प्रदेश स्तर के सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद् के अधिकारी-कर्मचारियों
की बैठक सिहोर जिले के टाउन हाल में कर्मचारी संघ की बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष
नगर निगम भोपाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रिन्स राजपूत अध्यक्ष सिहोर नगर पालिका, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र
सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष, कर्मचारी संघ तथा कृष्ण कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मचारी संघ, शहडोल जिले के संभागीय
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविकरण त्रिपाठी, कपिल दुबे संभागीय अध्यक्ष जबलपुर की उपस्थिति में म.प्र. कर्मचारी
संघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शहडोल, रीवा, मण्डला, होशंगाबाद, देवास, उज्जैन, भोपाल, सीधी, सतना,
जबलपुर, अनूपपुर के साथ अन्य जिलों के कर्मचारी-अधिकारी हजारों की संख्या में सिहोर पहुंचकर कार्यक्रम को
सफल बनाया गया। उक्त अवसर पर कर्मचारियों के हितलाभ हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन निम्नलिखित बिन्दुओं पर
तैयार किया जाकर 17 दिसम्बर को संघ के पदाधिकारियों द्वारा सौंपा जायेगा।
ज्ञापन में निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठिकाओं को नियमितीकरण, वर्ष 2016 तक के समस्त दैनिक वेतन
कर्मचारियों को विनीयमितीकरण, कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों का पद स्वीकृत कर कार्यरत ऑपरेटरों को
विनियमितीकरण किया जाना, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित सभी प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराया जाये,
निकाय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की आयु 62 से 65 वर्ष किया जाये, पुरानी पेंशन को पुन: बहाल किया जाये,
फायर ब्रिगेड में फायर मैंन चालकों आदि संलग्न कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाये, चतुर्थ श्रेणी जिला चयन
समिति के अधिकार परिषद् को पूर्व की भांति दिया जाये, तृतीय कर्मचारियों भर्ती पूर्व की तरह की जाये, स्थायीकर्मी
कर्मचारियों को निकाय में रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों में संविलियन किया जाये, पदोन्नति के प्रकरणों का शीघ्र निर्णय
किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed