NSUI के “कैंपस चलो अभियान” को लेकर विशाल “छात्र संवाद” कार्यक्रम आयोजित प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों से किया संवाद

0

NSUI के “कैंपस चलो अभियान” को लेकर विशाल “छात्र संवाद” कार्यक्रम आयोजित प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों से किया संवाद


कटनी। मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर समूचे मप्र में कैंपस चलो अभियान चलाया जा रहा है। श्री चौकसे का अभियान को लेकर कटनी आगमन हुआ, जिस पर कटनी एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्र द्वारा विशाल “छात्र संवाद”का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने विभिन्न छात्र मुद्दे जैसे पेपर लीक,कलेजों में सीट कम होना,छात्र संघ चुनाव बंद पड़े होना,बहन बेटियों की सुरक्षा,गर्ल्स कालेज पहुँच मार्ग बनवाने,कटनी ज़िले के तमाम कलेजों में मूल सुविधाओं का अभाव होना,शिक्षकों का अभाव,जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला,जिसका क्रमवार प्रदेश अध्यक्ष श्री चौकसे ने उत्तर दिया व वचन दिया कि तमाम मुद्दों को एनएसयूआई मुस्तैदी के साथ उठाएगी। तत्पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष के साथ समस्त छात्र नेता ज़िले के लीड कालेज तिलक कालेज पहुँचे जहां उपस्थित छात्रों से मिलकर छात्र माँग पत्र सौपा। समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त कराया कि एनएसयूआई द्वारा कटनी के प्रत्येक कालेज में “छात्र माँग पत्र” का अभियान अनवरत चलाया जायेगा।कार्यक्रम का सफल संचालन ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय कमल पांडेय,आनंद पटेल,नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद मोसूफ़ अहमद बिट्टू,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राँधेलिया,सचिन गर्ग,पूर्व तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटिक,आईटीसेल अध्यक्ष अभिषेक प्यासी,ज़िला उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी,विकास दूबे,राहुल यादव,प्रिंस वंशकर,सौरभ पांडेय,अवध यादव, अनुराग दाहिया,हरीश यादव,अंशुल राजपूत,अंकित साहू, सत्यम द्विवेदी,श्रुति सिंह,मोहिनी विश्वकर्मा,सचि गुप्ता, प्रज्ज्वल साहू,कारण यादव,कार्तिक सिंह,विक्की शर्मा, अभय बरमन,अभय पांडेय,सुशील बैग,दीपक कोल, इरशाद ख़ान,पवन माली,प्रियेश मिश्रा,योगेन्द्र सिंह,यश परोहा, अमन ख़ान,प्रियांशु तिवारी,देवेश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *