जेसीबी मशीन से युवक पर हमला करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेसीबी मशीन से युवक पर हमला करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। 2 सितंबर 2024 को कटायेघाट मोड के पास जेसीबी चालक के द्वारा शुभम तिवारी उर्फ अतुल तिवारी को ठोकर मारकर गंभीर रुप से घायल करनें की घटना की गईं. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा था. घटना घटित होनें पर तत्समय रंगनाथनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात जेसीबी चालक के उपर गंभीर उपहति कारित करने तथा अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घटना कर फरार आरोपी की तलाश एवं घटना मे प्रयुक्त जेसीबी की तलाश हेतु थाना प्रभारी रंगनाथनगर नवीन नामदेव के नेत्तृव में टीम गठित कर तलाश की गयी जिसमे आरोपी नीरज उर्फ राजेन्द्र रावत द्वारा घटना कारित करने के बाद से कटनी से बाहर फरार हो गया था जो टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये आरोपी नीरज उर्फ राजेन्द्र रावत को हिरासत में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त जेसीबी को जप्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उनि नवीन नामदेव, सउनि बहादुर सिंह एवं प्र.आर. अर्जुन तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।