स्टेशन सलाह कार समिति की बैठक सम्पन्न, हुई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

स्टेशन सलाह कार समिति की बैठक सम्पन्न, हुई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
कटनी।। संदर्भित पत्र में निहित निर्देशानुसार 19 मार्च 2025 को स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्न विषयों को सदस्यों के मतानुसार चर्चा हेतु चयनित किया गया जिसमें ,आपस में सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया। यात्रियों को FOB में चढ़ने उतरने के लिये रैम्प की व्यवस्था लिफ्ट को चालू करना एस्केलेटर की व्यवस्था सहायता बुथ उपलब्ध कराया जाना चाहिये जिससे महिलाओं एवं बच्चों को विशेष लाभ प्राप्त हो,टायलेट की व्यवस्था प्लेटफार्म नं 1 पर नहीं है ज्यादातर गाड़ियाँ इसी प्लेटफार्म आती हैं अन्य प्लेटफार्म पर जो उपलब्ध हैं उनकी साफ सफाई ठीक नहीं रहती इसे सुनिश्चित किया जाये। मीटिंग में जवाहर जाएजा,कृष्ण कुमार दुबे स्टेशन मास्टर, शिव मूर्ति,कल्पना द्विवेदी, धन्य कुमार,अंकुश रजक,आर.पी. शर्मा,जयदीप जे.के. पाण्डे एएसआई आरपीएफ,शालिनी पाल,एचसी आरपीएफ कि उपस्थिति रहीं।