हमलावरों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में हुई वारदात
हमलावरों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में हुई वारदात
कटनी ॥ कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम नादान टोला निवासी महेश कोल के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परीक्षण के लिए कटनी जिला चिकित्सालय भेजा गया। वारदात के संबंद्ध मे पुलिस के द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई । मामला पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
इस संबंद्ध मे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार खिरहनी फाटक क्षेत्र में ट्रेन से सफर कर रहे इस युवक कुछ लोगों ने चलती ट्रेन में मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद युवक ट्रेन से उतरकर युवकों का पीछा करने लगा। सूत्रों से पता चला है कि इसी दौरान अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार खिरहनी फाटक क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 4 बजे यह घटना हुई। घटना के बाद युवक के बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन मार्ग रामनगर निवासी महेश कोल के रूप में की गई है।