पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचा अभिमंत्रित अक्षत कलश*

0

गिरीश राठौड़

अमरकंटक / श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र मंदिर अयोध्या का अभिमंत्रित अक्षत कलश 7 दिसंबर दिन गुरुवार को पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचा । हिन्दूओं के 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बन रहा है ।

22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला का नूतन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है । जिसका निमंत्रण देश के प्रत्येक घर को 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आमंत्रित करने का अभियान संकल्प राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया है । जिसके लिए चित्रकूट में अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण कार्यक्रम बीते मंगलवार 05 दिसंबर तारीख को आयोजित हुआ । अनूपपुर जिले के लिए संत व अनेक जन चित्रकूट के लिए रवाना हुए , वहा से कलश प्राप्त करके आज 5 दिसंबर  गुरुवार को वापस लौटे ।  जानकारी साथ  दिनेश साहू ने प्रदान की ।अमरकंटक के संत परमहंस धारकुंडी आश्रम के महंत लवलीन बाबा जी महाराज , राकेश शुक्ला (जिला कार्यवाह) अनूपपुर , दिनेश साहू (खंडकार्यवाह) अमरकंटक एवं वाल्मीकि जैसवाल जिला महामंत्री (विश्व हिंदू परिषद) कलश लेकर अमरकंटक पहुंचे । अब मां नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक में आयोजित होगा जिले के प्रत्येक स्थान के लिए अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम ।

रिपोर्ट – श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed