महापौर ने नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष नगर के महत्वपूर्ण मुद्दों को निराकृत कराने की पुरजोर मांग नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित हुई बैठक,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगररहित में विभिन्न विषयों पर रखा प्रस्ताव
महापौर ने नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष नगर के महत्वपूर्ण मुद्दों को निराकृत कराने की पुरजोर मांग
नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित हुई बैठक,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगररहित में विभिन्न विषयों पर रखा प्रस्ताव
कटनी।। प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में भोपाल में प्रदेश के सभी महापौर और निगमायुक्त की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर निगम कटनी की महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से रखते हुए निराकरण के लिए अनुरोध किया गया। जिससे की नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महापौर ने नगरीय निकाय मंत्री विजयवर्गीय से ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या के समाधान हेतु पुरजोर मांग की, डीएमएफ फंड से टिफिन फीस का भुगतान, हाउसिंग बोर्ड से द्वारका भवन जहां पूर्व में कलेक्ट्रेट एवं कचहरी थी उक्त स्थल पर शापिंग मॉल, मल्टी स्टोरी पार्किंग,जिससे शहर को अराजक यातायात से निजात मिल सके। महापौर ने कहा कि इन कार्यों का समावेश करते हुए डीपी तैयार कराई गई नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत भी की गई परंतु आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महापौर ने कहा कि NVDA द्वारा कटनी शहर को अति शीघ्र नर्मदा जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द कार्य कराए जाये जिससे शहर में संभावित भीषण जलसंकट का स्थायी समाधान हो सके. माननीय मंत्री द्वारा उक्त बैठक के दौरान समस्त नगर निगम के विगत 5 वर्षों में स्वयं की आय में वृद्धि तथा बजट, पेयजल आपूर्ति के संचालन संधारण में व्यय तथा आय,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता के संचालन संधारण में व्यय तथा आय, पेयजल आपूर्ति स्त्रोत, वितरण, गुणवत्ता, मात्रा तथा नागरिकों की संतुष्टि, अमृत 1.0 तथा 2.0 की अद्यतन स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन 1.0 तथा 2.0, कायाकल्प योजना में स्वीकृति तथा प्रगति, वृक्षारोपण अभियान लक्ष्य तथा प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं बीएलसी तथा एएचपी से जुड़े मुद्दे, बसों के संचालन एवं संख्या, सवारी, प्रचलित कॉन्ट्रेक्ट, भविष्य की योजना, वित्तीय स्थिति एवं ई-बस संचालन की तैयारी एवं अन्य मुद्दे, अनाधिकृत कॉलोनी में अधोसंरचना निर्माण तथा भवन अनुज्ञा की अद्यतन स्थिति जैसे मुद्दे पर चर्चा की और सभी के सुझाव पर विचार कर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभिन्न अधिकारियो को दिए और शहर के विकास के लिए विभिन्न निर्देश भी दिए।