बारात में आया बाराती ही निकला चोर : कुठला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को जिला शहडोल से किया गिरफ्तार

0

बारात में आया बाराती ही निकला चोर : कुठला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को जिला शहडोल से किया गिरफ्तार


कटनी ॥ कुठला पुलिस ने शनिवार की रात पन्ना मोड़ पर स्थित सत्कार रेस्टोरेंट के सामने से चोरी गई मोटरसाइकिल के मामले में खुलासा करते हुए चोरी गई नई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को जिला शहडोल से बरामद कर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी अनुसार
नीरज सिंह पिता विजय सिंह उम्र करीब 30 साल निवासी जुहला थाना एनकेजे के द्वारा पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार की रात वह पन्ना मोड़ स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में अपने बुआ के बेटे विपिन सिंह निवासी पपोंध जिला शहडोल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था और अपनी नई पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 21 एमएस 2218 को सत्कार रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कर दिया था, रात 2 बजे देखा तो 1 लाख 35 हजार की नई पल्सर मोटरसाइकिल अपने नियमित स्थान पर नही थी जिसे कोई
अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। नीरज सिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 551/ 23 धारा 379 भारतीय दंड विधान दर्ज कर थाना प्रभारी कुठला अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक अभय सिंह के द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी की गई। शादी समारोह में चले वीडियो कैमरे एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिस पर एकत्र सूत्रों के आधार पर पतासाजी करते हुए कुठला पुलिस टीम द्वारा जिला शहडोल पहुंचकर दूल्हे के साथ बारात में आए रिश्ते के भाई शैलेंद्र सिंह पिता रामदयाल सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुआँ थाना पपोंध तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल से चोरी की गई नई पल्सर मोटरसाइकिल MP21MS 2218 कीमती 135000 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *