ट्रेनो मे पत्थर मारकर मोबाईल लूट करने वाले शातिर बदमाश जीआरपी की गिरफ्त में

0

ट्रेनो मे पत्थर मारकर मोबाईल लूट करने वाले शातिर बदमाश जीआरपी की गिरफ्त में


कटनी।। ट्रेनो मे पत्थर मारकर मोबाईल लूट करने वाले शातिर बदमाश जीआरपी कटनी पुलिस की गिरफ्त में है। चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अरूणा वाहने जीआरपी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उप निरीक्षक अनिल मरावी एवं उप निरीक्षक अजय सिंह धुर्वे द्वारा स्टेशन चेकिंग के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की खिरहनी फाटक ब्रिज के पास शिवा निषाद साथी अभिषेक उर्फ बागो निषाद के साथ ट्रेनो मे चोरी,लूटपाट करने की फिराक मे खडे हैं मुखबीर सूचना पर जीआरपी के द्वारा घेराबंद कर दोनों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, पकड़े गए आरोपियों के द्वारा दिनांक 05/05/2024 को ट्रेन रेवाँचल एक्सप्रेस मे रात्रि मे कटनी के आउटर में जब ट्रेन धीरे धीरे चल रही थी उसी समय तीनो साथी शिवा निषाद, अभिषेक उर्फ बागो एवं तरूण जाटव द्वारा उस ट्रेन के गेट मे यात्री खडा होकर मोबाइल चला रहा था कि उसे अभिषेक उर्फ बागो निषाद द्वारा पत्थर मारा और यात्री का मोबाइल गिर गया तब अभिषेक मोबाइल उठाकर अपने साथीयों के साथ भाग गया। अभिषेक लूटे गये सैमसंग कंपनी मोबाइल सौरभ पटेल निवासी रीवा हाल नटराज होटल में काम करना को 1800.रूपये में बेच दिया था। जिसे सौरभ पटेल ने अपने साथी नागेंद्र पटेल निवासी रीवा को 3000.रूपये में बेच दिया था। नागेन्द्र पटेल के कब्जे से एक मोबाइल सैमसंग कंपनी का कीमती 14000 का जप्त किया गया। अपराध क्रमांक 384/24 धारा 392 भादवि के मामले मे घटना दिनांक 15/05/2024 को ट्रेन 12186 रेवान्चल एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन कटनी मुडवारा के आउटर पर जैसे ट्रेन धीमी हुई ट्रेन मे तरूण जाटव ट्रेन के गेट मे चढकर खीडकी से हाथ डाल कर खिडकी के किनारे बैठे एक यात्री से रियलमी कंपनी का मोबाइल छीन कर मोबाइल अभिषेक उर्फ बागो को पकड़ा दिया बागो ने मोबाइल शिवा को दे दिया जिसमे से सिम निकाल कर शिवा द्वारा फेक दिया गया मोबाइल को शिवा अपने पास रख लिया । शिवा निषाद के पास एक मोबाइल रियलमी कंपनी का कीमती 9000 रूपये का जप्त किया गया हैं। दोनो मामले मे आरोपी तरूण जाटव पिता विनोद जाटव निवासी राजीव गाँधी वार्ड सत्य नारायण मंदिर के पास खिरहनी फाटक कटनी फरार हैं जिसकी तलास राजी हैं। मामले में आरोपीयों के पास के कुल 23000/- रूपये का मशरुका जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में तरूण जाटव पिता विनोद जाटव निवासी राजीव गाँधी वार्ड सत्य नारायण मंदिर के पास खिरहनी फाटक,अभिषेक उर्फ बागो निषाद पिता सत्यनारायण निषाद उम्र 22 साल निवासी खिरहनी फाटक,शिवा निषाद पिता सुनील निषाद उम्र 19 साल निवासी खिरहनी फाटक सौरभ पटेल पिता रविशंकर पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम पोस्ट बदवार थाना गुढ जिला रीवा हाल नटराज होटल, नागेन्द्र पटेल पिता राम निवास पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बदवार थाना गुढ जिला रीवा कों गिरफ्तार किया गया है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा वाहने, उनि अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, मनोज मिश्रा, राघवेन्द्र शर्मा, सरफराज, प्रवीण तिवारी, धर्मेन्द्र राजभर, अनुज कुमार, नारायण मिश्रा, मुकेश पान्डेय, नबाब की अहम भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed