बेखौफ अपराधी: खुलेआम वारदात को बैखौफ अपराधी दें रहें अंजाम

0

बेखौफ अपराधी: खुलेआम वारदात को बैखौफ अपराधी दें रहें अंजाम
कटनी।। शहर में बेखाैफ अपराध की घटना ने न सिर्फ लोगों को परेशान किया है। बल्कि पुलिस की नींद भी उड़ा दी है। पुलिस घटना पर अंकुश लगाने के साथ उद्भेदन के दिशा में काम कर रही है, पर तभी नए वारदात को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे डालती है। मगर सवाल है कि जिले की कानून व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाने के दावे के समांतर वहां अपराध की तस्वीर इतनी परेशान करने वाली क्यों है।

देखे वीडियो :–

सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े झर्रा टुकरिया मस्जिद क़े पीछे बस्ती मे देर शाम करीब आठ बजे असामाजिक तत्वों द्वारा घर मे घुसकर एक व्यक्ति क़ो चाकू क़े हमले से घायल कर दिया गया। शोर भी मचा पर अपराधी अपने ईरादे में सफल रहे। हाल के दिनों में इस तरह की और भी घटनाएं हुई हैं। बदमाशों ने यहां झगड़े के दौरान गोली भी चलाई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
दरअसल, मामला रंगनाथ थाना क्षेत्र का है। जहां
झर्रा टुकरिया निवासी अज्जू भाईजान क़ो किसी रंजिश के चलते अरमान, राहुल ठाकुर, शिब्बू शिशिर सिंह ने हमला कर दिया। इस हमले में अज्जू के साथ साथ पत्नी अफसाना को भी इन तत्वों ने बुरी तरह मारापीटा। खास बात यह है कि दो दिन पूर्व भी इन्ही अपराधियों द्वारा अज्जू पर तलवार से हमला किया गया था जिसकी शिकायत थाने मे भी की गई लेकिन पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया तथा 155 के तहत शिकायत लिख ली। पुलिस द्वारा दो दिन पहले कड़ा एक्शन लिया गया होता तो आज फिर ये वारदात घटित नहीं होती। चाकू लगने के बाद युवक घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है। जहां वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलहाल
पुलिस मौके पर पहुँच गयी व एक आरोपी क़ो गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने यहां झगड़े के दौरान गोली भी चलाई। लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मुंह बांधे शख्स हवाई फायर करता दिख रहा है। (halehulchal न्यूज़ चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता) इन दिनों शहर समेत जिले के हालात ऐसे होते जा रहें है जैसे अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed