युवती के साथ पकड़े युवक ने कहा तुम्हे सस्पेंड करा दूंगा
मनचले को कोतवाली पुलिस ने युवती के साथ पकड़ा
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान बीती शाम पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में युवक और युवती को अंधेरे की ओर दो पहिया वाहन में जाते हुए उनसे पूछताछ की, युवक द्वारा पुलिस से अभद्रता करने और सोशल मीडिया से युवती के साथ हुई दोस्ती का दावा किया गया, हालाकि इस दौरान युवती ने भी युवक के साथ मित्रता स्वीकार किया, लेकिन जब युवती ने अपनी पहचान छुपाई, तब पुलिस को उन पर शक होने लगा। पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया, अंधेरे में प्रेमी युगल को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान अरबाज पिता रसीद खान निवासी मेढक़ी थाना पाली, जिला उमरिया के रूप में हुई।
पुलिस को दिखाया कार्यवाही का डर
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कथित अरबाज नामक युवक ने कहा कि मैं लडक़ी से प्यार करता हूं,मैं इसे साथ लेकर जाऊंगा, आक्रोषित होकर लडक़ी को पकडक़र ले जाने के लिए अमादा हो गया और लडक़ी से पूछने पर लडक़ी ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत हो रही थी, जिसके बाद कथित युवक ने मिलने के लिए बुलाया और बाहर चलने की बात कर रहा था। कथित युवक से जब पुलिस पूछताछ कर रही तो, उक्त युवक ने कहा कि मेरा दोस्त यादवेन्द्र मिश्रा है, कुछ दिनों पहले उसने दो पुलिस वालों को सस्पेंड करवाया था, पुलिस ने अपराध न कारित होने पाये, इसलिए 28 सितम्बर की रात उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उक्त लडक़ी समझाईश देकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।