युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न ‘पंचायत चलो अभियान’ की शुरुआत, इमलिया पंचायत में लगी चौपाल

0

युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न
‘पंचायत चलो अभियान’ की शुरुआत, इमलिया पंचायत में लगी चौपाल
कटनी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी रुपेश भदौरिया के कटनी प्रवास के दौरान जिला युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक निर्वाचित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव रुपेश भदौरिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस को ब्लॉक व बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में ‘पंचायत चलो अभियान’ चलाया जा रहा है।
श्री भदौरिया ने कहा कि With IYC App के माध्यम से प्रत्येक पदाधिकारी के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के आधार पर संगठन में जिम्मेदारियां तय होंगी। उन्होंने युवाओं से वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया।
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में 3000 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन आज भी यह अधूरा है। वहीं दूसरी ओर, रिक्त पदों पर भर्ती न होने से शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।
बैठक के दौरान रुपेश भदौरिया ने आदिवासी जमीन घोटाले, सहारा एवं एक्सिस माइनिंग के विरुद्ध संघर्ष कर रहे प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ एवं समूची युवा कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर भी युवा कांग्रेस द्वारा उठाया जाएगा, ताकि गरीब और शोषित जनता को न्याय मिल सके।
बैठक को नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु, कटनी प्रभारी प्रिंस नवांगे, सह-प्रभारी उदित देव परमार, एवं चारों विकासखंडों के विधानसभा अध्यक्ष क्रमशः सचिन गर्ग, शैलेश जायसवाल, दीपक यादव एवं शुभम साहू ने संबोधित किया। जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक उपरांत विधानसभा मुड़वारा अध्यक्ष सचिन गर्ग के नेतृत्व में इमलिया पंचायत में ‘पंचायत चलो अभियान’ के तहत चौपाल का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर रुपेश भदौरिया ने कहा कि पंचायत चलो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस हर वार्ड और पंचायत तक पहुंचकर जनता की आवाज बनेगी।
चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय एवं आनंद पटेल, पार्षद विनीत जैसवाल, आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक गुप्ता, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक, आईटी सेल प्रदेश महासचिव सूर्यकांत कुशवाहा, सहित आदित्य कटारे, राघवेंद्र सिंह, अवध लाल यादव, अभिषेक प्यासी, प्रिंस वंशकार एवं अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed