चोरी का आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत 26 अक्टूबर को प्रार्थी रामकिशोर जायसवाल पिता शंभूलाल जायसवाल ने लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि मेरी दुकान से अजीत शुक्ला उर्फ अंशु शुक्ला निवासी पपौंध के द्वारा शाम 05 बजे के आसपास खाद-बीज की दुकान के काउंटर में बैग में 4620 रूपये रखे थे, जिसे चुरा लिया गया। जिस पर पपौंध पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अजीत शुक्ला उर्फ अंशु शुक्ला निवासी पपौंध को मशरूका 4620 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।