फिर सड़क पर दौड़े ओवरलोड टैंकर @ जिम्मेदारों ने काटे चालान
(अनिल तिवारी)
shahdol । बीती पूरी रात जिला यातायात अधिकारी और सूबेदार अभिनव राय ने मुख्यालय से होकर गुजरने वाले और आकर से लदे ओवरलोड टैंकरों की जांच की। इस दौरान लगभग 25 टैंकरों पर कार्यवाही करने की खबर है।
लगभग टैंकर anuppur के जैतहरी स्थित हिंदुस्तान पावर लिमिटेड से ओवरलोड राखड़ लेकर यहां से गुजर रहे थे,गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से पावर प्लांट राखड़ ओव्हर लोड करके सीमेंट प्लांटो तक पहुंचाने में लगे हुए हैं और इस पूरे खेल में लाखों का मैनेजमेंट भी होता था, जिस कारण yatayaat विभाग व परिवहन विभाग ने इस ओर से अपना ध्यान हटा लिया था ।
लेकिन पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के शहडोल आने के बाद धीरे-धीरे पड़ोस के जिलों में भी अवैध परिवहन पर रोक नजर आने लगी। कैप्सूल वाहनों के लोड परिवहन विभाग ने निर्धारित कर के रखा है और उन्हीं के अनुसार परिवहन विभाग उन्हें परमिट भी देता है, बावजूद इसके पावर प्लांट से क्षमता से अधिक लगाकर लोड किन अधिकारियों के द्वारा दी जाती है, पुलिस प्रशासन को ओवरलोड कैप्सूलों के साथ ओव्हरलोड के इस तार को पकड़कर जब तक पावर प्लांट में बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती और उन्हें जांच के दायरे में नहीं लिया जाता है। तब तक यह खेल शायद ही बंद हो सके।
बहरहाल यातायात पुलिस और सूबेदार अभिनव राय के द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ा कराया गया और लगभग 25 बलकरों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।