थाना प्रभारी के आवास को चोरों नें बनाया निशाना
थाना प्रभारी के आवास को चोरों नें बनाया निशाना
कटनी। शहर मे चोरी की घटनाएं चिंता का विषय है। वही अब शहर सबसे पॉश कॉलोनी द्वारिका सिटी से चोरी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों पुलिस के थाना प्रभारी के पद पर रहे TI सुधाकर बारस्कर के सूने मकान में धावा बोला। चोर यहां से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल अभी यह नही मालूम हो पाया की कितने की चोरी हूई हैं । प्राप्त जानकारी मुताबिक सुधाकर बारस्कर पूर्व कटनी जिले के माधवनगर तथा बरही के थाना प्रभारी रहे वर्तमान में उनका तबादला होशंगाबाद जिले में हो गया है जिससे वह कुछ दिन से वहीं रह रहे थे। यहां उनके कटनी स्थित मकान में सिर्फ एक महिला साफ सफाई करने आती थी। बताया जा रहा है कि दो तीन दिन से वह महिला भी नही आई थी जिससे चोरों ने रेकी कर धावा बोल दिया। चोरी की घटना में अभी क्या चोरी गया ये पता नहीं चल सका। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में इसी थाना क्षेत्र के प्रभारी सहित जिले के कई अधिकारी भी इसी कॉलोनी में निवासरत हैं।