नगर निगम सीमा क्षेत्र का यह वार्ड देख रहा विकास की राह….. शहर के वार्ड क्रमांक 27 के इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं, समस्या समाधान पर अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान टूटी सड़क व बजबजाती जाम नालियां और घुप्प अंधेरा वार्ड की पहचान लोंग परेशान देखे तस्वीरे……
नगर निगम सीमा क्षेत्र का यह वार्ड देख रहा विकास की राह…..
शहर के वार्ड क्रमांक 27 के इस क्षेत्र में बुनियादी
सुविधाएं भी नहीं, समस्या समाधान पर अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान
टूटी सड़क व बजबजाती जाम नालियां और घुप्प अंधेरा वार्ड की पहचान लोंग परेशान देखे तस्वीरे……
कटनी ।। नगर निगम का वार्ड क्रमांक 27 का यह क्षेत्र विकास की राह देख रहा है। जैसे अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ, वैसे इस क्षेत्र में भी विकास कराया गया, लेकिन जर्जर सड़कें और पिछडी आबादी वाले इस रहवासी इलाके को विकास की दरकार है। लोगों को उम्मीद है कि जो अधूरे काम हैं वह इस जनप्रतिनिधि के आने के बाद जरूर पूरे होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन मोहन चौबे वार्ड का दुर्गा मंदिर के पास का रहवासी खंड का आधे से अधिक भाग शर्मा गली के नाम से जाना जाता है। वैसे तो नगर में विकास की जिम्मेदार प्रधान की होती है, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य इस वार्ड के इस हिस्से मे नहीं कराया गया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की टूटी सड़कों, वार्डो में बजबजाती नालियां और कई क्षेत्रों मे शाम होते ही घुप्प अंधेरे से लोग परेशान हैं। सीवर लाईन के कार्य कारण मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे मार्ग की भी दशा खराब है।
शहर के वार्ड क्रमांक 27 के लोग सड़क व नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझने को विवश हैं। वर्तमान समय में सड़क जर्जर हो गयी और नाले भी टूट गए। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से फरियाद की थी। लेकिन, किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। बारिश के बाद उसमें पानी जमा हो जाता है। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है। नाली भी टूट गयी है। हाल ऐसा कि शहर व गांव में फर्क करना मुश्किल नाले की स्थिति इस कदर खराब है कि इस सड़क से होकर जाने वाले लोग कभी-कभार यह समझ भी नहीं पाते कि वे शहरी इलाके में हैं कि ग्रामीण इलाके में। पूरे वार्ड में हर ओर समस्याएं ही दिखती हैं।
कहने को तो वार्ड नंबर 27 का यह रहवासी क्षेत्र भी शहरी इलाके का अंग है, लेकिन यहां की सुविधाओं को देखकर ऐसा लगता है कि यहां के लोग ग्रामीण इलाके में बसे है। ना ही ढंग की सड़क और ना ही गंदे पानी की निकासी की सुविधा है।
-: सफाई नहीं होने से बदबू से लोगों को दिक्कत:-
नाली चोक होने के कारण पानी नालियों पर ही भरा रहता है। जिससे आसपास के लोग बदबू के कारण परेशान रहते हैं। मच्छरों की संख्या बढ़ने से भी बीमारी का खतरा बढ़ने लगता है। नालियों की समय पर सफाई न कराने से वह पूरी तरह से जाम हो गई हैं। स्थानीय लोगों को स्वयं ही नालियां की सफाई करनी पड़ रही है। नाली भरने से एक-दो दिन में फिर से पानी सड़क पर बहने लगता है। नगरीय प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 27 का यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है। योजनाएं पूरी करने में तेजी लाने की जरूरत है। ताकि हरेक परिवार तक विकास की रोशनी पहुंच सके और लोगों को शहर में होने की सुविधा प्राप्त हो सके। वार्ड के शर्मा गली वाली इस मोहल्ले में सड़क बहुत पहले की है। नगर निगम की ओर से न ही रिपेयरिंग करायी गयी है और ना ही टूटे सड़क को नयी बनाने की पहल हुई।
-: कराएं जाए विकास कार्य :-
नगरीय निकाय चुनाव मे किए गए चुनावी वादों के बाद अब मतदाताओं को परखा जा रहा है. जिन्हे जनता नें पसंद किया और नगर का प्रधान बनाया और अब प्रधान की जिम्मेदारी बनती है कि, क्षेत्र का विकास कराए, जब नगर का क्षेत्र विकसित होगा तभी समाज तरक्की कर पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के प्रथम नागरिक प्रधान के द्वारा नगर का चहुमुखी विकास कार्य कराए जा रहें है। उनके द्वारा मजबूती से वार्ड के इस इलाके की समस्या को भी दूर किया जाएगा।