डीएलजी चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला मुख्यातिथि उद्योगपति दर्शन लाल गेई,मोती बजाज, मौसूफ बिट्टू ने डीएलजी मॉल प्रांगण में फीताकाटकर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ ओजस्वी टाईगर एवं पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच खेला गया पहला शुभारंभ मैच

0

डीएलजी चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला
मुख्यातिथि उद्योगपति दर्शन लाल गेई,मोती बजाज, मौसूफ बिट्टू ने डीएलजी मॉल प्रांगण में फीताकाटकर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ
ओजस्वी टाईगर एवं पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच खेला गया पहला शुभारंभ मैच
कटनी। ग्रीष्मकालीन डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 4 जून से शुभारंभ किया गया। क्रिकेट लीग कार्यक्रम के मौसूफ बिट्टू, मोती बजाज ने टीम आनर एवं डीएलजी माल के डायरेक्टर मुख्य अतिथि दर्शन लाल गेई उद्योग पति समाजसेवी मनीष गेई अजय गेई को पगडी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। टीम आनर एवं अतिथि गण को सुजज्जित खुली कार से माल गेट से मैच बाक्स तक जोरदार ढोलनगाडा व पुष्पवर्षा के साथ लाया गया। पहला शुभारंभ मैच ओजस्वी टाईगर एवं पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच खेला गया।पेरामाऊंट पैंथर टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। दर्शक दीर्घा खेलपप्रेमियों की भीड से खचाखच भरा रहा। मौसूफ अहमद बिट्टू एवं अजय गेई ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय किया तथा शुभकामनाएं दी।
डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीम खेलने के लिये चयनित हुई है 4 मई से 9 मई तक शहर में एक रोमांचक मैच लीग का आयोजन किया जा रहा है मैच में 10 खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा 8 ओव्हर का मैच होगा, रोजाना 3 मैच खेले जायेगे। पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीम का मैच खेला जायेगा। विजेता टीम को 50,000/- रूपये और उपविजेता टीम को 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा। दर्शकों को प्रवेश पास के साथ मैच का लुत्फ उठाने प्रवेश दिया जायेगा। इस मौके पर प्रतिष्ठित समाजसेवी भगवान दास माहेश्वरी पप्पू बाजपेयी कटनी कला वाणिज्य महाविद्यालय के डायरेक्टर जय चड्डा उद्योगपति सुमित अग्रवाल, प्रसुन बजाज, राहुल बजाज, संजय गिरी, प्रहलाद गट्टानी,हरीश राजपाल, ऋषभ मित्तल,राघव माहेश्वरी,सौरभ टहलरमानी,देवाशीष चड्ढा अनिल लालवानी सहित टीम बडी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।।
डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट में रात्रिकालीन खेल में ओजस्वी टाईगर पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच शुभारंभ मैच खेला गया जिसमें पैरामाऊंट पैंथर टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग की शर्त रखी। ओजस्वी टाईगर टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 6 विकेट खोकर 129 का तगडा स्कोर खडा किया लेकिन पैरामाउंट पैथर टीम के खिलाड़ी 8ओवर में 3विकेट गवाकर मात्र 70रन पर सिमट गये और ओजस्वी टाईगर टीम की 89रनों से शानदार जीत हुई डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में बडी संख्या में खेलप्रेमी रात 1बजे तक खेल का लुत्फ उठाते रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *