हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी के पुत्र पीयूष कों नहीं मिली बेल भेजा गया जेल,, देखे कैसे हुई गिरफ्तारी, क्या कहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

0

हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी के पुत्र पीयूष कों नहीं मिली बेल भेजा गया जेल,, देखे कैसे हुई गिरफ्तारी, क्या कहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
कटनी।। हवाला कांड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी के पुत्र पीयूष सरावगी को लोअर कोर्ट ने जुडिशली रिमांड पर जेल भेज दिया है जिसके बाद पीयूष सरावगी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पीयूष कों माधव नगर पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। जिस पर पुलिस नें अवैध रूप से हथियार रखने का अपराध पंजीबद्ध किया था अब देखना यह है कि पीयूष कों सेशन कोर्ट से राहत मिलती है कि नहीं। पीयूष सरावगी को माधवनगर चौराहे पर पुलिस नें उसकी गाड़ी और ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी का पूरा घटना क्रम माधव नगर गेट के चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर चौराहे में नजर बनाए हुए थी। जैसे ही पीयूष की गाड़ी वहां पहुंची पुलिस ने उसे वाहनों के साथ दोनों तरफ से घेर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने के इस हाई प्रोफाइल मामले में पीयूष सरावगी को गुरुवार को कटनी लोअर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे ज्यूडिशली रिमांड में जेल भेज दिया है। पीयूष सरावगी के जेल जाने की खबर शहर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। जिसके बाद
एक बार फिर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।।

:–देखे वीडियो और सुने क्या कहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहेरिया ने -::

जानकारी के अनुसार माधवनगर पुलिस द्वारा गेट के पास गत बुधवार 5 जून शाम 4 बजे वाहनाें की जांच की जा रही थी। माधवनगर टीआई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक जीए 06 जीएफ 1599 में एक युवक कट्टा लेकर जा रहा है। जैसे ही कार गेट के समीप पहुंची तो उसे रोककर जांच कराई गई। जांच के दौरान कार में पीयूष सरावगी पिता सतीश सरावगी (25) निवासी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने थाना माधवनगर की तलाशी ली गई। जांच के दौरान पीयूष के पास अवैध कट्टा मिला है, जिसे मय कार के जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी के बेटे पीयूष सरावगी और कार चालक धनीराम रजक को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed