व्यापारियों ने बिसाहूलाल को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। खाद्य नगरीय आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह से उनके गृह निवास पर सौजन्य भेंट व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कपड़ा व्यवसायी, बर्तन व्यवसायी, सोना-चांदी व्यवसायी, डेली नीड्स, मोटर पाट्र्स, सीमेंट-लोहा व्यवसायी कोरोना काल में पिछले लॉकडाउन से उभरे नहीं है और ये दूसरा लॉकडाउन आ गया है, ऐसी विषम परिस्थितियों में हमारी मदद करे और हमें 4 घंटे बाज़ार खोलने की अनुमति शासन से दिलाये, मंत्री से आग्रह किया और उन्होंने कहा कि बैठक में बात रखूँगा, मुझसे जो भी मदद होगी में ज़रूर करूँगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर के प्रथम व्यक्ति कैलाश विशनानी, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं बर्तन व्यावसायी नमन ताम्रकार, कपड़ा व्यावसायी बीनू जैन, सोना-चांदी व्यावसायी अमित सोनी एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।