गौरेला ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संजय चौक में वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव सिंह ग्रेवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया
गौरेला संजय चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया गणतंत्र दिवस, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति। 
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौरेला के संजय चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुखदेव सिंह ग्रेवाल जी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह करसायल जी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा।
कांग्रेस जानो की ओर से छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में संविधान की मूल भावना, समानता, भाईचारा और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।